12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : कैनालों की सफाई नहीं होने से शहर में जलजमाव : विधायक

विधायक समीर कुमार महासेठ ने गुरुवार को शहर में जल जमाव व जगह जगह लगे कीचड़ का निरीक्षण किया.

मधुबनी.

विधायक समीर कुमार महासेठ ने गुरुवार को शहर में जल जमाव व जगह जगह लगे कीचड़ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि शहर में लगातार हो रहे जलजमाव का प्रमुख कारण नाले व कैनाल की नियमित सफाई नहीं होना है. वाटसन, किंग्स व राज कैनाल जाम रहने से जल निकासी बाधित हो रही है. राज कैनाल में कचरा भर जाने से जल निकासी बाधित है. यही हाल स्टेडियम रोड, गांधी चौक से लेकर आरके कॉलेज और लहेरियागंज से गुजरने वाली किंग्स कैनाल की भी है. उन्होंने मोबाइल पर अधिकारियों को जानकारी देकर शीघ्र शहर की सभी कैनालों और नाले की सफाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि शहर की बदतर हालत के लिए नगर निगम के अधिकारी जिम्मेवार हैं. विधायक ने कहा कि शहर में जलजमाव की स्थिति बेहद गंभीर हो गयी है. यदि समय रहते सफाई नहीं हुई तो लोगों की परेशानी और बढ़ेगी.

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि नाले व कैनाल की प्रभावी सफाई सुनिश्चित कराएं. ताकि जल निकासी शीघ्र हो सके और शहर के निवासियों को राहत मिल सके. शहर की हालत सामान्य बारिश में ही इस कदर बिगड़ गई है कि आमलोगों का जीना मुहाल हो गया है. लोगों की आवाज सुनने वाला कोई नहीं है. उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को चेतावनी देते कहा कि बरसात से पूर्व अगर नाले व कैनालों की सफाई नहीं कराई गई तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए धन की कोई कमी नहीं है. जब पैसे की कोई कमी नहीं है तो फिर सवाल यह है कि आखिर क्या वजह है कि शहर की हालत सुधर नहीं रही है. महासेठ ने प्रशासन से कहा कि कोई समस्या है तो बताएं. तत्काल उसका समाधान करायी जायेगी. मौके पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष विजय चौधरी, सुनील पूर्वे, राजेंद्र प्रसाद, अशोक साह, मनीष मंडल, धर्मदेव साह गोलू यादव, पप्पू यादव मौजूद थे

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel