मधेपुर. कोसी नदी के जलस्तर मे कमी होने के साथ ही मधेपुर के बकुआ पंचायत मे नदी का कटाव तेज हो गया है. नदी के तेज कटाव शुरू होने से नदी किनारे बसे परिवार के लोगों में दहशत है. अगर नदी का कटाव इसी तरह तीव्र रहा तो एक दर्जन से अधिक परिवारों का घर कटकर नदी में विलीन हो जाएग. ग्रामीणों के अनुसार बकुआ मुख्य घाट के समीप राम, अवध राम, अनमोल राम, रंजीत राम, संजय राम, राजेश राम, अरविन्द राम, रविन्द्र राम, नाथन राम, चिनो राम आदि का घर नदी की धारा में करने की पूर्ण संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

