17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani:प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई.

बेनीपट्टी: प्रखंड कांग्रेस कार्यालय परिसर में इंडिया गठबंधन के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड संयोजक सह राजद प्रखंड अध्यक्ष राम बरण राम ने की. भाकपा (माले) के जिला सचिव ध्रुव नारायण कर्ण ने बैठक का संचालन किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में भारी अनियमिततायें बरती गई हैं. लोकतंत्र पर सीधा हमला है. महागठबंधन ने निर्णय लिया है कि इसके खिलाफ ””चलें बूथ की ओर”” अभियान चलाया जायेगा. 1 अगस्त को जो मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशित किया गया है. उसमे भारी गड़बड़ियां पाई जा रही है. गड़बड़ी का आलम यह है कि उसमें कई जिंदा व्यक्ति को मृत और मृत को जिंदा बना दिया गया है. नाम, पिता और पति के नाम में भारी गड़बड़ियां बरती गई है. नाम काटने के मामला में भी कई शिकायतें मिल रही है. वक्ताओं ने सरकार की नल-जल योजना को पूरी तरह फ्लॉप बताते हुए कहा कि इस विफलता का नतीजा है कि बेनीपट्टी नगर एवं अनुमंडल क्षेत्र आज पीने के पानी की गंभीर संकट से जूझ रहा है और आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है. बैठक में इन सभी जनसमस्याओं और विसंगतियों के खिलाफ 11 अगस्त को मधुबनी जिला समाहरणालय पर महा धरणा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें पंचायत से लेकर प्रखंड स्तर तक हजारों कार्यकर्ताओं को इसमें शामिल करने पर सहमति बनाई गई है. मौके पर कौशल किशोर चौधरी, भोगेंद्र यादव, पवन भारती, आमोद नंद झा, विशंभर कामत, कपलेश्वर झा, अजित कुमार ठाकुर, राम जुलूम यादव, किशोरी सहनी, श्याम पंडित, मयंक कुमार यादव समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel