जयनगर. सेलरा पंचायत के लसकरीया गांव में गुरुवार की सुबह जमीन विवाद में हुई मारपीट व गोलीबारी में एक व्यक्ति घायल हो गया. उसकी पहचान लसकरीया निवासी 34 वर्षीय चंदन सिंह के रूप में हुआ. घटना के बाद उन्हें परिजनों की मदद से अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी. घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमित कुमार ने आरोपी श्याम कुमार सिंह व उसके पुत्र रौशन कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से एक कट्टा, एक खोखा, तीन कारतूस व एक तलवार मिला. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला जमीन विवाद का पाया गया है. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. बरामद हथियार जब्त कर लिया है. मामले की जांच जारी है. गांव के लोगों का कहना है कि यह विवाद लंबे समय से चला आ रहा था. कई बार आपसी कहासुनी की नौबत भी आयी थी, लेकिन गुरुवार को मामला इतना बढ़ गया कि गोलीबारी की घटना हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

