घोघरडीहा . थाना पुलिस ने फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार कर झंझारपुर उपकारा भेज दिया. रविवार की देर रात पुलिस ने गुप्त सूचना पर बगराहा एवं बसुआरी गांव में छापेमारी की. जहां से दोनों को दबोचा. सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार वारंटियों की पहचान बसुआरी निवासी बृजलाल खतवे एवं बगराहा निवासी बलराम साह बताया गया है. दोनों लंबे समय से फरार चल रहे थे. न्यायालय से जारी वारंट के आलोक में पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी. रविवार की रात सफलता मिली. दोनों को हिरासत में लेकर सोमवार को न्यायिक अभिरक्षा में उपकारा झंझारपुर भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

