हरलाखी. भारत नेपाल सीमा पर तैनात 48 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पिपरौन कैंप के एसएसबी जवानों ने प्रतिबंधित नशीली दवा के साथ दो ने पाली तस्करों को पकड़ा है. तस्कर की पहचान नेपाल के मोहतरी जिला निवासी दीपेंद्र झा व धनुषा जिला अंतर्गत जनकपुर थाना क्षेत्र निवासी नवीन कुमार चौधरी के रूप में हुई. एसएसबी जवानों में यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 284/34 से करीब 300 मीटर अंदर भारतीय सीमा क्षेत्र में की, जहां एसएसबी जवानों ने एक बाइक पर सवार होकर जा रहे दोनों संदिग्ध को सीमा पर रोककर तलाशी ली. इस दौरान उसके पास से प्रतिबंधित नशीली दवा बरामद हुई. एसएसबी ने जब्त की गयी बाइक, नशीली दवा सहित दोनों तस्कर को आगे की कार्रवाई के लिये हरलाखी थाना पुलिस को सुपूर्द कर दिया. थानाध्यक्ष अनूप कुमार ने बताया कि दोनों तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है