11.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अंचल होमगार्ड के बंद कमरे से दो सरकारी राइफल चोरी

अंचल होमगार्ड के बंद कमरे से शनिवार की देर शाम दो सरकारी राइफल चोरी हो गई है. सूचना मिलते ही खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां थाना की पुलिस रात भर राइफल की खोज में जुटी रही.

खुटौना (मधुबनी). अंचल होमगार्ड के बंद कमरे से शनिवार की देर शाम दो सरकारी राइफल चोरी हो गई है. सूचना मिलते ही खुटौना, लौकहा तथा ललमनियां थाना की पुलिस रात भर राइफल की खोज में जुटी रही. पुलिस के हाथ खाली रहे. अभी तक उसकी बरामदगी नहीं हो सकी है. मौके पर टेक्निकल सेल मधुबनी की टीम ने पहुंचकर विभिन्न बिंदुओं पर जांच की. जानकारी के अनुसार अंचल में तीन होमगार्ड विनोद कुमार महासेठ, रामलखन कामत तथा अनु कुमारी पदस्थापित हैं. बताया गया है कि हमेशा की तरह तीनों राइफल तथा साठ गोली रामलखन कामत के कमरे में रखी गयी थी. राइफल की निगरानी में किसी को नहीं लगाया गया था. पूछताछ के दौरान रामलखन कामत ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार को तीनों राइफल को अपने बंद कर सीओ विजय प्रकाश के साथ थाना दिवस के अवसर पर चला गया था. चार बजे अपने कमरे पर पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि वह देर शाम में सब्जी लेने के लिए बाजार चला गया. बगल के कमरे में एक और गार्ड विनोद कुमार महासेठ खाना बना रहा था. सामने के कमरे में महिला गार्ड अनु कुमारी रहती है. वह बाजार से 8.30 बजे अपने कमरे पर आया. कमरे को खोलने पर पीछे की खिड़की का रॉड टूटा था. खोजने पर विनोद कुमार व अनु कुमारी की राइफल गायब थी. उसकी राइफल वहीं थी. कमरे में रखी तीस गोली तथा तकिया के नीचे रखा दस हजार रुपये की जस के तस था. इसकी जानकारी सीओ विजय प्रकाश को दी गई. फिर स्थानीय थाना को भी खबर दी गयी. इधर महिला होमगार्ड अनु कुमारी ने राइफल चोरी होने की लिखित जानकारी स्थानीय थाना को दी. तीस गोली सुपुर्द करते हुए कहा कि वह घटना के दिन छुट्टी पर थी. थानाध्यक्ष नीतीश कुमार प्रथम ने बताया कि होमगार्ड रामलखन कामत तथा विनोद कुमार महासेठ को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel