मधुबनी. गर्मी में लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत में वृद्धि हो जाती है. ट्रांसफार्मर जलने के कारण उपभोक्ताओं को परेशानी नहीं हो इसके लिए अभी से ट्रांसफार्मर को बनाकर स्टोर में सुरक्षित रखा जा रहा है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि जैसे – जैसे गर्मी बढ़ेगी. बिजली की खपत में वृद्धि होगी. अचानक लोड बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत बढ़ जाती है. विभाग के नियम के तहत ट्रांसफार्मर जलने के दो दिन के भीतर उक्त जगह पर ट्रांसफार्मर लग जाना चाहिए .इसी वजह से ट्रांसफार्मर को सही करवा कर सुरक्षित किया जा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि मधुबनी यूनिट में 25 केवीए से लेकर 200 केवीए तक के दो दर्जन ट्रांसफार्मर बनकर तैयार है. इसमें 65 केवी के चार, 25 के तीन, 100 के 10 व 200 केवी के 7 ट्रांसफार्मर स्टोर में सुरक्षित रखा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

