फुलपरास/खुटौना.
लौकहा थाना क्षेत्र के मझौरा कबीर चौक पर शुक्रवार की देर शाम पिकअप ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया. हादसे में दो की मौत हो गयी, जबकि एक युवक को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान बलानपट्टी निवासी लक्ष्मण कुमार यादव (28), धर्मेंद्र कुमार यादव (29) व घायल की पहचान विवेक कुमार के रूप में हुई. यह जानकारी लौकहा थानाध्यक्ष शंकर शरण दास ने दी. बताया जा रहा है कि तीनों युवक बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे, इसी दौरान मझौरा कबीर चौक के समीप पिकअप ने बाइक में ठोकर मार दी. दुर्घटना के बाद बेहोशी की हालत तीनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, खुटौना ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. सड़क हादसे की खबर सुनकर बलानपट्टी गांव में मातम पसर गया. मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है