10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोहरौल गांव में मोइन के गड्ढे में डूबने से दो बच्चे की मौत

स्थानीय थाना के करहारा पंचायत के सोहरौल गांव में बाढ़ के मइन में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई.

बेनीपट्टी . स्थानीय थाना के करहारा पंचायत के सोहरौल गांव में बाढ़ के मइन में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई. मृतकों की पहचान करहारा पंचायत के सोहरौल गांव स्थित वार्ड 8 निवासी मो. जुबेर के पुत्र मो. दिलशाद (9) व उसी गांव के मो. फैयाज के पुत्र मो. अय्यान (8) के रुप में की गई है. घटना बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोहरौल गांव से पूरब दक्षिण कोने पर करहारा गांव की सीमा के पास खेत में बाढ़ के बहाव के कारण मोइन फूटा है. जो करीब 8 से 10 फुट गहरा है और उसमें पानी भरा है. गर्मी के प्रभाव से बचने के लिये गांव के आधे दर्जन बच्चे अक्सर वहां जाकर उस मइन के पानी में स्नान किया करते थे. अन्य दिनों की तरह ही दोनों बच्चों ने गांव के 5 बच्चों के साथ बुधवार को भी स्नान करने गये. इस क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण दोनों बच्चे डूब गये. दोनों बच्चों को डूबते देख अन्य बच्चे शोर मचाते हुए घर पहुंचकर उसके परिजनों को जानकारी दी तो दोनों बच्चों के परिजन अन्य ग्रामीणों के साथ आकर उस मोइन के पानी से दोनों को निकाला. पर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इसके बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की सूचना बेनीपट्टी थाना पुलिस को दी गई. जिसके बाद बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को शव का पोस्टमार्टम कराने को कहा लेकिन दोनों मृतकों के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. उधर घटना के बाद दोनों मृतक दिलशाद की मां रब्बानी खातून और अय्यान की मां गुड़िया खातून समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. रोते-रोते दोनों बच्चे की मां बार-बार बेहोश हो जा रहीं थीं, जिन्हें पड़ोस की महिलाएं संभालने में जुटी थीं. गांव में एक साथ दो बच्चे की मौत से मातम पसर गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें