मधुबनी. बेनीपट्टी बुनियाद केंद्र पर 12 दिव्यांग लाभुकों को बैटरी चालित ट्राइसाइकिल दी गयी. जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के निर्देशानुसार ट्राईसाइकल का वितरण किया गया. बेनीपट्टी अनुमंडल के18 लाभुकों को कॉल करके बुलाया गया. जिसमे से 12 लाभुक ट्राइसाइकिल लेने पहुंचे थे. लाभार्थियों को एडीएसएस आशीष प्रकाश अमन ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वितरण के पहले लाभुकों को ट्राइसाइकिल चलाने का प्रशिक्षण भी दिया गया. एडीएसएस ने सभी लाभार्थियों से यूडीआइडी कार्ड बनवाने का सुझाव दिया. कहा कि यह कार्ड बहुउद्देशीय है. यह पूरे देश में मान्य है. दिव्यांगों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ कहीं भी लें सकते हैं. मौके पर भारत भूषण सहित बुनियाद केंद्र के कई कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

