15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani : बेनीपट्टी के चानपुरा में संदेहास्पद स्थिति में घरेलू गैस पहुंचाने आये ट्रक चालक की मौत

स्थानीय थाना के चानपुरा स्थित राज नंदनी इंडेन ग्रामीण गैस वितरक के पास गैस पहुंचाने आये ट्रक चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.

बेनीपट्टी. स्थानीय थाना के चानपुरा स्थित राज नंदनी इंडेन ग्रामीण गैस वितरक के पास गैस पहुंचाने आये ट्रक चालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. घटना मंगलवार की शाम करीब 5 बजे के आस-पास की बताई जा रही है. मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के परिहार थाना के सुरगहिया गांव निवासी सुरेंद्र साह के 30 वर्षीय पुत्र नवीन कुमार के रूप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक नवीन कुमार मुजफ्फरपुर स्थित इंडेन कंपनी के बॉटलिंग प्लांट के ट्रक पर बतौर चालक के रूप में काम करता था. सिलेंडर लोडेड ट्रक लेकर मंगलवार की शाम चानपुरा मेसर्स राज नंदनी इंडेन ग्रामीण गैस वितरक के गोदाम पर पहुंचा था. गोदाम के ठीक आगे से काफी नीचे से बिजली का हाइटेंशन तार गुजरा हुआ है. बताया जा रहा है कि चालक जब गोदाम के गेट पर लगाने के लिए ट्रक बैक कर रहा था, उसी दौरान ट्रक हाइटेंशन तार के चपेट में आ गया. जहां पूरे ट्रक में करेंट दौड़ गई. विद्युत करेंट के चपेट में आने से ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना पर बेनीपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही मुजफ्फरपुर बॉटलिंग प्लांट के करीब 200 की संख्या में ट्रक के चालक चानपुरा स्थित गैस गोदाम परिसर के पास पहुंचकर हो हंगामा करने लगे. ट्रक चालकों ने गैस गोदाम के निकट डीकेबीएम एसएच-75 मुख्य सड़क को जाम कर गैस वितरक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभी चालक मृतक के आश्रित को मुआवजा दिये जाने, गोदाम की जांच करने व जांच होने तक सील करने व दोषी पर कार्रवाई करने सहित अन्य मांगें कर रहे थे. इस दौरान ऑल इंडिया ड्राइवर एकता संघ के अध्यक्ष रूशतम साई, धर्मेंद्र कुमार, गरीबन सहनी, उमेश कुमार, संजय पासवान, अंजय गिरी, भगवान मंडल, आदित्य नारायण यादव, मनोज कुमार, रंजीत यादव, मुकेश राय, अमरजीत राय व विजय पासवान सहित अन्य चालकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि हमारे चालक के साथ गैस एजेंसी के मालिक व उनके पुत्र द्वारा मारपीट कर उनकी हत्या कर दी गई है. फिर बरगलाने के लिये प्लांट प्रबंधक को बिजली के तार से ट्रक का स्पर्श हो जाने से करेंट के चपेट में आने के कारण ट्रक चालक की मौत हो जाने की बात बताई गई. चालकों ने कहा कि अगर बिजली तार के चपेट में आने से चालक की मौत हुई रहती तो मृतक के शरीर में दाग या निशान जरूर रहता. इतना ही नहीं अगर ट्रक में हाइटेंशन तार स्पर्श किया होता तो सबसे पहले ट्रक को नुकसान होता. लेकिन ऐसा कुछ नही है. लेकिन ऐसा कुछ भी नही हुआ. चालकों ने यह भी कहा कि वितरक द्वारा सभी सिलेंडर से कुछ गैस निकालकर दूसरे सिलिंडरों में रिफिल कर लिया जाता है और गैस पहुंचाने आने वाले चालकों के साथ अक्सर गैस कम लाने का आरोप लगाकर मारपीट की जाती थी. जिसकी मौखिक शिकायत चालकों द्वारा पूर्व में भी प्लांट प्रबंधक से की जा रही थी. उधर सड़क जाम की सूचना पर बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह दल-बल के साथ मौके पर पहुंच ट्रक चालकों को समझा बुझा कर जाम हटवाने के प्रयास में जुट गये. लेकिन ट्रक चालक अपनी मांग पर अड़े रहे और सड़क जाम रखा. जिसके कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रही. राहगीर छटपटाते रहे और अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिये बाइपास सड़क की तलाश करते नजर आये. तकरीबन ढ़ाई घंटे तक सड़क जाम रहने के बाद दंडाधिकारी सह सीओ की उपस्थिति में गैस गोदाम को सील किया गया. जिसके बाद सड़क जाम हटा दिया गया. यातायत सुचारू कराया जा सका. वहीं घटना के बाद से मृतक के गांव में मातम पसरा हुआ था. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था. थानाध्यक्ष ने कहा कि मृतक नवीन कुमार के परिजन के लिखित आवदेन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel