26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : विश्व पर्यावरण सप्ताह पर किया पौधारोपण

रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक व सहकारिता विभाग के पदाधिकारी सुदर्शन कुमार के साथ बैठक की

मधुबनी. विश्व पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर संयुक्त निबंधक दरभंगा सर्किल विकास कुमार वरियार ने रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक व सहकारिता विभाग के पदाधिकारी सुदर्शन कुमार के साथ बैठक की. संयुक्त निबंधक श्री वरियार विश्व पर्यावरण के अवसर पर सहकारिता विभाग परिसर में पौधारोपण भी किया. इसके बाद सहकारिता पदाधिकारी के साथ सीएमआर सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की. समीक्षा बैठक में अभी तक 270 एमटी चावल राज्य खाद्य निगम को प्राप्त नहीं होने पर उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि हर हाल में 15 जून तक बकाया चावल राज्य खाद्य निगम को मिल जाना चाहिए. जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार ने कहा कि जिले में 174 समिति द्वारा बीज की दुकान खोलने के लिए आवेदन दिया है. शेष समिति का आवेदन भी इसी महीने तक मिल जाएगा. वहीं, कॉमन सर्विस सेंटर से पैक्स को जोड़ने पर भी बैठक में बल दिया गया. कॉमन सर्विस सेंटर के लिए 251 पैक्स को क्रियाशील कर दिया गया है. शेष समिति को भी जल्द क्रियाशील किया जाएगा. सहकारिता पदाधिकारी ने कहा कि जिस पैक्स पर चावल बकाया है उसे 15 जून तक चावल जमा करने का निर्देश दिया गया है. संयुक्त निबंधक श्री वरियार ने सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया कि किसानों को समय से खेती के लिए बीज उपलब्ध कराने के लिए पैक्स व समिति का चयन करना जरूरी है. ताकि किसानों को सरकारी दर पर आसानी से खाद-बीज मिल सके. बैठक में बैंक के अध्यक्ष रमन कुमार सिंह, राहुल कुमार झा, रामदेव झा, श्याम कुमार सहित कई कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel