24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 381 हेल्थ व वेलनेस सेंटर पर लोगों को मिल रही इलाज की सुविधा

जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है.

मधुबनी. जिले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आमलोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रतिबद्ध है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुणवत्तापूर्ण सेवा मुहैया कराने के लिए 381 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर को क्रियाशील किया गया है. विभाग द्वारा 100 सीएचओ को पदस्थापित किया गया है. सभी सीएचओ को रोस्टर के अनुसार एक केंद्र पर 3 दिन काम करना अनिवार्य किया गया है. विदित हो की स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 तरह की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना है. हालांकि वर्तमान में इस केंद्र पर 8 से 9 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है. वहीं जिले मे नयी पहल के तहत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर आयुष्मान भारत- जन आरोग्य समिति का गठन किया किया जाना है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी तक 167 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर जन आरोग्य समिति का गठन कर दिया गया है. क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा ने कहा है कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं के प्रावधान, संचालन, प्रबंधन, उपभोग और जवाबदेही सुनिश्चित करने में जन प्रतिनिधियों की सक्रिय भागेदारी के लिए आयुष्मान भारत-जन आरोग्य समिति के रूप में एक मंच उपलब्ध कराया जा रहा है. यह समिति जिला स्वास्थ्य समिति के घटक के रूप में काम करेगी. इसके लिए अलग से पंजीकरण की आवश्यकता नहीं होगी. क्या है समिति का उद्देश्य

सिविल सर्जन डॉ. नरेश कुमार भीमसारिया ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत जिले के सभी आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स कार्यक्रम अन्तर्गत स्वास्थ्य उप केंद्रों और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने के लिए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स में अपग्रेड किया गया है. इसके अन्तर्गत सभी प्रकार की विस्तारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य एवं इसके सामाजिक निर्धारकों से सम्बन्धित समस्याओं पर सामूहिक सामुदायिक कार्यवाही एवं समुदाय द्वारा सेवाओं का समुचित उपभोग किये जाने के लिए जन आरोग्य समिति का गठन किया गया है.

पंचायत के मुखिया होते हैं समिति अध्यक्ष

डीपीसी प्रदीप कुमार यादव ने कहा है कि आयुष्मान भारत जन आरोग्य समिति में पंचायत के मुखिया अध्यक्ष होते हैं. वहीं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के सीएचओ को सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. वरिष्ठ एएनएम और सीएचओ को उप सचिव बनाया गया है. सदस्य के रूप में संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के पोषक क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले सभी वीएचएसएनसी के सचिव संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र की एक आशा फैसिलिटेटर (जहां हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थित है) अधिकतम चार सदस्य हो सकता है. संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र की एक महिला पर्यवेक्षिका समेकित बाल सेवाएं विकास संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत प्रत्येक पंचायत से एक जीविका स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षा, प्रतिनिधि (ग्राम संगठन) संबंधित स्वास्थ्य उपकेन्द्र के कार्यक्षेत्र अन्तर्गत एक सरकारी स्कूल का आयुष्मान भारत स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, एक गैर सरकारी संगठन का प्रतिनिधि जो क्षेत्र के स्वास्थ्य एवं पोषण विषयों पर काम कर रहा हो को सदस्य के रूप में शामिल किया जाता है.

स्वास्थ्य उपकेंद्रों में मिलती है ये सुविधाएं

स्वास्थ्य उपकेंद्रों में पूर्व में जहां छह प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही थी, वह अब बढ़ाकर 12 प्रकार का किया गया है. वर्तमान में जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 8 से 9 प्रकार की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है. गर्भवती की देखभाल, नवजात व शिशु की देखभाल, बाल व किशोरी स्वास्थ्य सेवाओं के साथ टीकाकरण, परिवार नियोजन व गर्भ निरोधक सेवाएं व अन्य प्रजनन स्वास्थ्य सेवाएं, सामान्य संचारी रोगों का प्रबंधन एवं अन्य साधारण बीमारियों तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत संचारी रोग, गैर संचारी रोगों की पहचान, बुजुर्ग संबंधी (रक्तचाप, मधुमेह व हृदय रोग) रोगों की पहचान व सेवाएं केंद्रों में दिया जाने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें