मधुबनी. सशस्त्र सीमा बल रिक्रूट प्रशिक्षण केंद्र, सुपौल की ओर से कंप्रिहेंसिव हेल्थ चेकअप का आयोजन मंगलवार को किया गया. उद्घाटन एसएसबी के डीआइजी सुनील कुमार शर्मा, डॉ. इफत गायनोलॉजिस्ट रामशिला हॉस्पिटल सकरी, डिप्टी कमांडेंट पप्पू चंद्रा, अस्सिटेंट कमांडेंट मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुधा राहर, पप्पू चंद्रा, एडमिनिस्ट्रेशन रामशिला हॉस्पिटल सकरी संदीप झा एवं एएसआई आई लैब टेक्नीशियन चंदन उपाध्याय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कैंप में सदिक्षा मेंबर्स के 100 से अधिक महिलाओं का हेल्थ चेकअप रामशिला हॉस्पिटल सकरी के गायनोलॉजिस्ट सर्जन डाॅ. इफत जमा ने किया. डॉ. इफत जमा ने कहा कि वर्तमान समय में महिलाओं में स्तन कैंसर, बच्चेदानी से संबंधित बीमारी, मेनोपॉज, प्रेगनेंसी आदि के चेकअप के साथ जाकरुक होने की भी आवश्यकता है. उन्होंने कैंप में आयी महिलाओं को शारीरिक एक्टिविटीज एवं स्वस्थ खान पान के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर रामशिला हॉस्पिटल सकरी के एडमिनिस्ट्रेशन मैनेजर संदीप झा ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत सीपीएफ कार्ड से सीमा सुरक्षा बल के जवानों को रामशिला हॉस्पिटल सकरी में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं दी जा रही है. इस अवसर पर दर्जनों की संख्या में एसएसबी के पदाधिकारी व जवान उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

