मधुबनी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जिले में प्रस्तावित यात्रा के लिए चयनित स्थल की ओर जाने वाली सड़क में बिना सक्षम विभाग से अनापत्ति लिए पौधारोपण कार्य करने के संबंध में डीएम ने नाराजगी व्यक्त की है. उन्होंने इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी मिथिला वन प्रमंडल दरभंगा को पत्र भेजा है. डीएम ने कहा है कि आगामी 24 अप्रैल को पीएम का राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर झंझारपुर अनुमंडल के लोहना उत्तर पंचायत (भैरव स्थान थाना के निकट) पर परिभ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है. विदित हो कि एनएच 57 से चयनित स्थल की ओर जाने वाली ग्रामीण कार्य विभाग की सड़क के दोनों ओर वन विभाग द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग से बिना अनुमति लिये ही सड़क के दोनों ओर पौधरोपण किया गया है, जबकि उस सड़क का चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है. डीएम ने कहा कि कि कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग झंझारपुर से इस संबंध में संपर्क स्थापित कर उस सड़क के दोनों तरफ लगाए गए वृक्षों को सड़क के चौड़ीकारण के लिए प्रस्तावित क्षेत्र से इतर अविलंब स्थानांतरित करें. साथ ही यह भी सूचित किया जाता है कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार ग्रामीण सड़कों का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य किया जाना है. अतः चौड़ीकरण कार्य के लिए निश्चित दूरी के बाद व संबंधित सड़क के पैतृक विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद ही पौधरोपण किया जाना श्रेयस्कर होगा. डीएम ने कहा कि भविष्य में सड़क किनारे पौधारोपण कार्य किए जाने से पूर्व संबंधित विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त कर ही पौधरोपण का कार्य करें. ताकि सरकार के निर्देशानुसार संबंधित सड़क का चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

