राजनगर. विधानसभा चुनाव के दिन मतदान केंद्र पर बीएलओ की भूमिका के लिए प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण चार पालियों में दो सौ सतरह बीएलओ को दी गयी. प्रशिक्षण में सभी बीएलओ को एंड्राइड मोबाइल फोन के माध्यम से इसीआइ नेट एप पर पीआरओ मॉड्यूल से मतदान संबंधित कार्य कलापों को सुगम बनाने और संधारण करने का तरीका बताया गया. सभी बीएलओ को बताया गया कि इस सरल और सहज एप के माध्यम से सुनिश्चित करना है कि मतदान दिवस की गतिविधियों को न्यूनतम प्रयास यानि मतदान दल के आगमन की स्थिति, मॉक पोल, मतदान का आरंभ, मतदान के समय और मतदान की समाप्ति के साथ मतदान दिवस पूरी करने की जानकारी दी गयी. मतदान के दिन किये जाने वाली सभी गतिविधियों की मॉक ड्रिल 17 अक्टूबर शुक्रवार को करने का निर्देश दिया गया. जिसमें सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल, सात बजे सुबह से मतदान आरंभ, नौ बजे मतदान का पहला रुझान इसके बाद दो दो घंटे पर मतदान का रुझान फिर पांच बजे शाम में मतदान समाप्ति की गतिविधियां इन सभी क्रियाकलापों को एंड्राइड मोबाइल फोन के माध्यम से पूरा करने का निर्देश सभी बीएलओ को दिया गया. प्रशिक्षण अशोक कुमार एवं ब्रह्मदेव कुमार ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

