12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आज शान से लहराएगा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. इस वर्ष भी समारोह पुलिस केंद्र के मैदान में होगा.

मधुबनी. जिले में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी पूरी हो गयी है. इस वर्ष भी समारोह पुलिस केंद्र के मैदान में होगा. मुख्य समारोह स्थल पर जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह पूर्वाह्न 9 बजे ध्वजारोहण करेंगीं. समाहरणालय में पूर्वाह्न 9:40 बजे जिलाधिकारी आनंद शर्मा ध्वजारोहण करेंगे. अनुमंडल कार्यालय में पूर्वाह्न 9:55 बजे अनुमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त कार्यालय में 10:05 बजे डीडीसी, जिला परिषद कार्यालय में पूर्वाह्न 10:10 बजे जिला परिषद अध्यक्ष, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला शाखा में 10:20 बजे अपर समाहर्ता व नगर थाना में 10:30 बजे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तिरंगा फहराएंगे. मुख्य समारोह स्थल पर सशस्त्र बल राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे. इस दौरान परेड किया जाएगा. परेड में बिहार पुलिस, एसएसबी, होमगार्ड व सीनियर एनसीसी कैडेट की टुकड़ियां शामिल होंगी. स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर राष्ट्रगान अनुसूचित जाति, बालिका आवासीय उच्च विद्यालय मधुबनी की छात्राएं प्रस्तुत करेंगी. स्वतंत्रता दिवस पर नगर भवन मधुबनी में संध्या 6 बजे से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. देश की आजादी में अविस्मरणीय योगदान देने वाले जिले के स्वतंत्रता सेनानियों को उनके आवास पर जाकर अधिकारियों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. जिले की प्रभारी मंत्री लेशी सिंह व जिलाधिकारी आनंद शर्मा की उपस्थिति में जिले के महादलित टोलों में टोले के बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन किया जाएगा. महादलित टोलावासियों को बिहार सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ लोक शिकायत निवारण अधिनियम, सूचना का अधिकार, सात निश्चय योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के महत्त्व, नशा के कुप्रभाव की जानकारी दी जाएगी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोकतंत्र के दो मजबूत स्तंभ प्रशासन एकादश व मीडिया एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा. मुख्य समारोह में बेहतरीन कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा. मधुबनी शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर भी जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. शहर में सुबह 08:00 बजे से 11:00 बजे तक बाहर से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel