मधुबनी. मधुबनी पावर ग्रिड में पावर ट्रांसफार्मर सहित फ्यूज, कंडक्टर व तार सही करने के लिए गुरुवार को शहर के कई फीडर में पांच घंटे बिजली बाधित रहेगी. विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम ने कहा कि पावर ग्रिड में लगे ट्रांसफार्मर के ऑयल कम हो गया है. पावर ट्रांसफार्मर में ऑयल देने व फ्यूज कंडक्टर सहित तार फ्यूज को सही करने के लिए काम किया जाएगा. कहा कि चुनाव में बिजली आपूर्ति में परेशानी नहीं हो इसको लेकर यह काम किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

