मधुबनी. भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में जिलाधयक्ष प्रभाशुं झा की अध्यक्षता व सासंद डॉ. अशोक कुमार यादव, विधान पार्षद घनश्याम ठाकुर की उपस्थिति में बैठक हुई. जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व वीर सैनिकों के शौर्य, पराक्रम, साहस और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व के सम्मान में सफलता प्राप्ति की समीक्षा की गई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 मई शनिवार को टाउन क्लब मैदान से विशाल तिरंगा यात्रा शहर में निकाला जाए. इस तिरंगा यात्रा में सासंद, विधायक, विधान पार्षद सहित कई नेता शामिल रहेगें. बैठक में लोगों से अपील किया कि अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में शामिल होकर देश के वीर जवानों के प्रति सम्मान दें. मनोबल को ऊंचा बढ़ाएं. बैठक में देवेंद्र कुमार यादव, सुबोध चौधरी, रंजीत यादव, मनोज कुमार मुन्ना, राधा देवी, प्रमोद सिंह, सतीश ठाकुर, प्रफुल्ल झा, अमरनाथ प्रसाद, आदित्य झा, कन्हैया साह, नागेद्र राउत, वरूण लाल दास, रंधीर ठाकुर, आनंद सिंह, फेकू यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है