बिस्फी. भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सिमरी बाजार से तिरंगा यात्रा निकाला. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र की मजबूती के लिए लोगों को जागरूक किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद आदि देश की आजादी के दीवाने मतवाले व सपूतों की याद स्मृति बलिदान व श्रद्धांजलि में अमर रहे के नारे लगा रहे थे. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर यादव ने कहा कि भाजपा तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को राष्ट्र को मजबूत बनाने का संदेश दिया. 79 वां स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह कोई राजनीतिक दल का कार्यक्रम नहीं है. राष्ट्र आज राष्ट्रभक्ति से देश ओत प्रोत है. कार्यक्रम का उद्देश्य देश भक्ति का संचार करना है. तिरंगा यात्रा में सिमरी मंडल अध्यक्ष सुभाष चंद्र झा, अखिलेश कुमार झा, मुकेश कुशवाहा, अभिजीत पासवान राम सकल यादव सहित कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

