झंझारपुर. एनडीए के तमाम दलों के नेता व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर तिरंगा यात्रा निकाली. भारत माता की जयकारा व भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों के साथ एनडीए कार्यकर्ता विशाल तिरंगा यात्रा की शुरुआत नगर परिषद के जानकी विवाह भवन परिसर की. जो लंगड़ा चौक स्थित भीमराव आंबेडकर स्मारक के समीप समाप्त किया. तिरंगा यात्रा में भाजपा के जिलाध्यक्ष बच्चा बाबू कामत ने कहा कि तिरंगा भारत के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत की सेना ने अपने पराक्रम का लोहा मानवते हुए आतंकी शिविरों का नेस्तनाबूद कर दिया. उपेंद्र यादव ने कहा कि भारत की बेटियों के सिंदूर उजारने वाले के जनाजे में भी कोई रोने वाला नहीं होगा. पहलगाम घटना का अंजाम देने वाले आतंकवादियों एवं पाकिस्तान के ठिकाना को ध्वस्त कर दिया. तिरंगा यात्रा में जदयू के जिलाध्यक्ष नारायण भंडारी ने कहा कि आज देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर विश्वास करता है. भारतीय सेना और प्रधानमंत्री के हौसला को अफजाई करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गई. कार्यक्रम में महानारायण राय, रामसुंदर यादव, उपेद्र यादव, सियाराम साहू, बीरेद्र नारायण भंडारी, ठक्को राय, विजय राउत, संदीप दास, राजो देवी, पंकज चौधरी, रामाकांत महतो, जीवछ भीण्डवार, प्रदीप ठाकुर, बजरंगी दास, पप्पू साह, विप्लेश ठाकुर, विजय महतो, भरत चौधरी, विष्णुदेव महतो, रसिकलाल चौपाल , विपिन गांधी, आशीष सिंह, संजय राय, प्रदीप महतो सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है