बेनीपट्टी.
पुलिस ने दो अलग-अलग जगहों से 53 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ तीन तस्करों को पकड़ा. साथ ही तस्करी में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की. बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह ने कहा कि बसैठ-साहरघाट डीकेबीएम पथ के बसैठ लोहा पुल के पास एक बाइक पर लदी 40 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ दरभंगा जिले के सुंदरपुर गांव के तस्कर छोटा बाबू कुमार व प्रेम कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. दोनों तस्कर एक बाइक से शराब लेकर साहरघाट से बसैठ की ओर आ रहा था. दूसरे मामले में 13 बोतल नेपाली देसी शराब के साथ उच्चैठ निवासी रवि कुमार को गिरफ्तार किया है. रवि कुमार एक झोला में शराब रखकर पियक्कड़ों को उपलब्ध कराने जा रहा था. तीनों तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.छापेमारी में नेपाली अंग्रेजी शराब बरामद
बाबूबरही.
थाना क्षेत्र के बसहा में पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान भारी मात्रा में नेपाली अंग्रेजी व देसी शराब बरामद हुई. मामले में दो लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गयी. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष चंद्रमणि ने दी. बताया कि बसहा निवासी मुकेश चौधरी के घर पुलिस छापेमारी की. पुलिस की आहट पाते ही गृहस्वामी भाग गया. जांच करने पर 45 बोतल नेपाली विदेशी शराब, 118 बोतल नेपाली देसी शराब तथा पांच लीटर देसी चुलाई शराब मिली. बताया गया कि इस मामले में मुकेश चौधरी एवं भोगी चौधरी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है