फुलपरास.
थाना पुलिस ने एक अंतर राज्य वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. मामले में तीन चोर को गिरफ्तार कर चोरी हुआ ट्रक बरामद किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि वाहन चोर क्षेत्र के सिसवार गांव के एक हार्डवेयर दुकान के बगल से खड़े ट्रक चोरी कर भाग गया था. जिसे फुलपरास थाना पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद गुरुवार को पश्चिम बंगाल से बरामद कर लिया है. साथ ही उसमें शामिल तीन अपराधी को गिरफ्तार किया है. बताया कि पिछले माह 16 मार्च को चोरी हुई ट्रक को लेकर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी. थानाध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तकनीकी सेल की सहायता लेते हुए इस कांड में शामिल तीन लोग दरभंगा जिला के सिंहवाड़ा थाना निवासी मो. इस्लाम, गुड्डू राय व खुर्शीद रैन को गिरफ्तार कर अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की. जिसके निशानदेही पर ट्रक की बरामदगी पश्चिम बंगाल के उतरी दिनाजपुर जिला के करदंगी थाना क्षेत्र से जो बंगला देश से सट्टा हुआ जगह है से बरामद किया. पुलिस टीम ने अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के साथ साथ अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. उन्होंने बताया कि अपराधी इधर से वाहन चोरी कर ले जाता है और किसी गैरेज वाले हाथों से बेच देता है. जो वाहन के इंजन व चेसिस नंबर के साथ छेड़छाड़ कर दूसरे कार्यों में लगा दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है