12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अलग – अलग घटना में वज्रपात से पिता – पुत्री सहित तीन की मौत

नुमंडल क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह वज्रपात से पिता पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गयी.

झंझारपुर/अंधराठाढ़ी.

अनुमंडल क्षेत्र में बुधवार की अहले सुबह वज्रपात से पिता पुत्री सहित तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा निवासी जाकिर हुसैन, उनकी पुत्री आयशा खातून व अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया निवासी रमण कुमार महतो की 48 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी के रूप में हुई. रुद्रपुर थाना क्षेत्र के अलपुरा गांव में बारिश शुरू होने पर पिता, पुत्री व उसकी मां गांव के बधार में गेहूं बोझा को तिरपाल से ढंकने गये थे. अचानक आकाशीय बिजली पिता व पुत्री के पर गिर गयी. जिससे दोनों का शरीर पूरी तरह झुलस गया. कुछ दूरी पर काम कर रही मां दौड़ते हुए पास आयी. तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी.

रुद्रपुर थाना अध्यक्ष आयशा कुमारी ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. इधर, अररिया संग्राम थाना क्षेत्र के पिपरौलिया पंचायत के वार्ड चार में वज्रपात से एक महिला की मौत हो गयी. घटना सुबह 6:30 बजे की है. मृतका रमन कुमार महतो की 48 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी बतायी गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया है. घटना के संबंध में मुखिया रवींद्र ठाकुर ने बताया कि दुर्गा देवी गोबर से बने उपले को ढकने के लिए घर से बाहर तिरपाल लेकर निकली. इसी दौरान आकाशीय बिजली गिर गयी. जब तक लोग समझते दुर्गा देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष बलवंत कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेजा गया है. मुखिया ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद परिवार को आर्थिक मदद दिलायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel