35.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : लोडेड कट्टा व पिस्टल के साथ लूट कांड में शामिल तीन अपराधी गिरफ्तार

तीन अपराधियों को 1 लोडेड देसी कट्टा, 1 लोडेड पिस्टल व 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.

बेनीपट्टी. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सोइलीघाट में छापेमारी कर हथियार के बल पर बाइक व मोबाइल लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को 1 लोडेड देसी कट्टा, 1 लोडेड पिस्टल व 9 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये तीनों अपराधियों ने बीते दिनों सोइलीघाट-बनकट्टा के बीच बसैठ-बेनीपट्टी एसएच 52 पर बीते दिनों हथियार के बल पर अलग-अलग घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों से दो बाइक व एक मोबाइल लूट लिया था. पकड़े गये आरोपितों की पहचान बेनीपट्टी थाना के सोइलीघाट निवासी विजय कुमार उर्फ विजय यादव व अवध यादव एवं पाली मझिला टोल निवासी मो. सलमान के रुप में की गई है. बेनीपट्टी थाना परिसर में गुरुवार को प्रेसवार्ता में एसडीपीओ निशिकांत भारती ने कही. उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर कार्रवाई मेरे नेतृत्व में गठित टीम द्वारा बीते बुधवार की रात सोइलीघाट में छापेमारी कर की गयी है. उन्होंने बताया कि बीते बुधवार की रात करीब 8 बजे में गुप्त सूचना मिली कि सोइलीघाट निवासी विजय कुमार के घर पर अपराधी जुटकर लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ने इसकी जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद पुलिस टीम विजय कुमार उर्फ विजय यादव के घर में छापेमारी को पहुंची तो वहां से कुछ लोग भागने लगे. इसी क्रम में पुलिस ने विजय कुमार को पकड़ लिया. जिससे पूछताछ की गई तो उसने पुलिस को बताया कि भागे हुए अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर बेनीपट्टी-सोइलीघाट मुख्य सड़क में लूट की घटना को अंजाम देने का काम करता था. इसके बाद विजय की निशानदेही पर उसके चाचा के भुस्कार के बगल से एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस व 3.375 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई. इसके बाद भागे हुए अपराधियों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर अवध यादव एवं मो. सलमान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद विजय ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में हाल ही में घटित लूट की दो घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पकड़े गये तीनों अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. छापेमारी टीम में बेनीपट्टी थानाध्यक्ष शिव शरण साह, अपर थानाध्यक्ष कंदन बास्की, एसआइ जुली कुमारी, संतोष कुमार, अभिषेक कुमार, एएसआइ संतोष कुमार यादव, पीएसआइ ममता कुमारी, अशोक कुमार, सिपाही रंजीत कुमार व विमल कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel