8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : अंधराठाढ़ी में तीन बम बरामद, किया गया निष्क्रिय

थाना क्षेत्र के रखबाड़ी कमला नदी पूर्वी तटबंध के नीचे शुक्रवार को तीन जिंदा बम बरामद हुआ. बम मिलने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया.

अंधराठाढ़ी (मधुबनी). थाना क्षेत्र के रखबाड़ी कमला नदी पूर्वी तटबंध के नीचे शुक्रवार को तीन जिंदा बम बरामद हुआ. बम मिलने के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया. देर शाम दरभंगा स्पेशल टीम के बम निरोधक दस्ता ( बीडीडीएस ) हवलदार एवं दो कांस्टेबल विजय कुमार सिंह, धनंजय प्रसाद और सुधीर कुमार महतो पहुंचे. काफी सतर्कता से बम निरोधक दस्ता के सदस्यों ने बम को निष्क्रिय कर दिया. जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम एक किसान की भैंस नदी में पानी पीने गयी थी. अचानक बम ब्लास्ट हुआ. इससे भैंस घायल हो गयी. जानकारी थाना पुलिस को दी गयी. शुक्रवार को दरभंगा स्पेशल ब्रांच की टीम दोपहर ढाई बजे रुद्रपुर थाना पुलिस के साथ पहुंची. टीम ने स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. उसके बाद मोटर लगाकर वहां से पानी को हटाया. इसके बाद तीन बम बरामद हुए. बीडीडीएस की टीम ने बांस में सुतरी का बोरा लपेट उसमें डीजल का तेल डाल आग लगा दिया. उसके बाद बम पर आग को रख दिया. बताया जाता है कि बम काफी शक्तिशाली था. आशंका जतायी जा रही है कि असामाजिक तत्त्वों ने इस सुनसान जगह में बम फेंक दिया. मौके पर बम निरोधक दस्ता टीम के अलावे झंझारपुर इंस्पेक्टर बीके मिश्रा, रुद्रपुर थानाध्यक्ष आयशा कुमारी व अन्य लोग मौजूद थे. बम निरोधक दस्ता के विजय कुमार को बम निष्क्रिय करने में तीन घंटे का समय लगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel