घोघरडीहा. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रखंड के तीन बीएलओ को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया जाएगा. बीडीओ ने पत्र जारी कर बूथ संख्या 183 के बीएलओ रिजवान अहमद, बूथ संख्या 175 के बीएलओ अमरनाथ मंडल एवं बूथ संख्या 185 के बीएलओ सुनील कुमार मंडल को मतदाता सूची अद्यतन कार्य में समयबद्ध एवं सफलतापूर्वक अपलोडिंग करने में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चयनित किया गया है. भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार 01 जुलाई 2025 की अहर्ता तिथि के आधार पर मतदाता सूची अद्यतन कार्य में इन बीएलओ ने उल्लेखनीय योगदान दिया है. इसी उपलब्धि के मद्देनज़र 15 अगस्त को प्रखंड कार्यालय में आयोजित समारोह में इन तीनों बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

