बेनीपट्टी. थाना क्षेत्र के मल्हामोर के पास संचालित एक मोबाइल रिपेयर की दुकान से सोमवार की रात चोर ने हजारों रुपये की चोरी कर ली. चौक पर बेनीपट्टी थाना के बेतौना निवासी नागेंद्र भंडारी मोबाइल रिपेयरिंग जोन नामक दुकान है, जहां चोरों ने ताला तोड़कर 7 हजार रुपये व मोबाइल सेट समेत करीब 50 से 60 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. दुकानदार मंगलवार की सुबह जब पहुंचे तो ताला टूटा व सामान यत्र तत्र बिखड़ा देखा तो चोरी का पता चला. इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना बेनीपट्टी पुलिस को दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

