अंधराठाढ़ी. प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को बैठने के लिए कुर्सी भी नहीं है. जिस कारण मरीजों व उनके परिजन को घंटों खड़े रहना पड़ता है. ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर पर प्रतिदिन एक सौ के करीब मरीज पहुंचते है. बावजूद अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं किया जा रहा है. यही हाल ओपीडी कमरे के बाहर का है. जहां बैठने के लिए एक दो चेयर है. वह भी टूटा हुआ है. इधर जन्म प्रमाणपत्र पत्र कार्यालय का ताला 11 बजे तक लटका रहा. जन्म प्रमाणपत्र बनवाने आये लोगों को वापस लौटना पड़ रहा है. लोगों ने बताया कि जन्म प्रमाणपत्र कार्यालय बंद होने एवं खुलने का कोई समय निर्धारित नहीं है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. उमेश कुमार राय कार्यालय में मौजूद नहीं थे. फोन पर संपर्क स्थापित करने की कोशिश की गई. लेकिन संपर्क नहीं होने से पक्ष नहीं मिल सका. बीडीओ राकेश रौशन ने कहा कि हम मीटिंग में हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

