मधुबनी.
शहर के वार्ड 11 स्थित मंडल टोला में पानी की घोर समस्या है. समस्या का अंदाजा इस से लगाया जा सकता है कि लोग तालाब का पानी छानकर, उबालकर पी रहे हैं. खाना, नहाना सहित अन्य सभी काम तालाब के पानी से ही हो रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी का चापाकल नहीं चलता है. लोग पीने के लिए आस पास के गांव से दिन में एक दो बाल्टी पानी लाकर काम चला लेते हैं, लेकिन रात में पानी कम पड़ जाता है तो फिर तालाब से पानी लेकर पीने के अलावा अन्य कोई विकल्प नहीं है. दिन भर अन्य दैनिक काम तालाब के पानी से करते हैं. पानी की कमी से घर छोड़ रहे लोगगांव के कुछ परिवार पानी की किल्लत से तंग आकर घर छोड़ कर अपने रिश्तेदारों के यहां पलायन कर चुके हैं. ग्रामीण लीला देवी बताती हैं कि बगल के नरेश मंडल अपने संबंधित के यहां चले गए हैं. हम लोगों को महीनों से पीने का पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है. इसी प्रकार वीणा देवी बताती है कि हम लोगों को पीने का पानी के लिए दूर से किसी के यहां से लाकर काम चलाते हैं. लेकिन खाना बनाने के लिए दूषित पानी तालाब का ही सहारा बचा है.जबकि पुनिया देवी ने बताया कि हम लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. यहां तक कि नित्य क्रिया भी मुश्किल हो गया है. शौचालय रहने के बावजूद भी बाहर का सहारा लेना पड़ता है. रात के समय तो काफी दिक्कत है.
ग्रामीण पूनम देवी ने बताया कि तालाब का सहारा लेना हम लोगों का नीयत बन गया है. डर रहता है कि तालाब में बच्चे नहाने जाते हैं तो किसी अनहोनी का डर सताता रहता है.वहीं सुनीला देवी ने बताया कि गांव के बड़े लोग तो सबमर्सिबल से काम लेते हैं, जबकि गरीब लोगों के लिए नल का पानी भी नसीब नहीं होता. अन्य काम तो तालाब के सहारे चलता है पर पीने के लिए तो कुछ व्यवस्था करना ही परता है. दूर से किसी के यहां से लाकर प्यास बुझाने को मजबूर हैं. रात को तो ऐसा भी होता है कि तालाब का पानी ही छान कर बच्चों सहित हम लोग भी पीने को मजबूर हैं.
क्या कहते हैं मेयर
इस बाबत मेयर अरुण राय ने बताया कि उक्त जगह नया में निगम क्षेत्र में आया है. एसे में पानी का व्यवस्था करने में कुछ समय लग रहा है, लेकिन जल्द वहां नल जल का पानी पहुंचा दिया जाएगा. मेरे संज्ञान में बात आयी है. फिलहाल वहां प्रति दिन टेंकर से पानी मुहैया कराया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है