20 लाख रुपये निर्माण पर होंगे निर्माण पर खर्च एसपी आवास से लेकर हॉस्पीटल मोड़ तक निर्माण मधुबनी . जब भी धूप की चमक इंसान के शरीर पर धमक जमाने लगती है तो वो पार्क का सहारा लेना चाहता है. प्रकृति की गोद में कुछ देर बैठना चाहता है. शहरी बच्चों को जब खेलने के लिए कहीं जगह नहीं मिलती तो वो पार्क का रुख करते हैं. ऐसे तमाम उदाहरण मिलेंगे जो बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्गों के लिए प्राकृतिक हरे भरे मैदान से जुड़े होंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी पेड़ जिंदा है, वहां ताजी हवा के लिए बगीचे हैं. ऐसे में मधुबनी वासियों के लिए खुशखबरी है. नगर निगम की ओर से थीमेटिक पार्क बनाए जाने की घोषणा के बाद शहर में चर्चा प्रारंभ हो गई है. विदित हो कि सकरी-मधुबनी मुख्य सड़क के किनारे स्थित एसपी आवास के सामने से हॉस्पिटल मोड़ तक मुख्य सड़क के किनारे सौंदर्यीकरण करने की घोषणा की गई है. इसमें सड़क के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाए जाने, दीवार पर स्वच्छता संबंधित आकर्षक पेंटिंग सहित कई अन्य प्रकार के कार्य किए जाएंगे . जब आप शहर में प्रवेश करेंगे तो निधि चौक के बाद दूसरा पार्क मिलेगा. स्वच्छ मधुबनी स्वस्थ मधुबनी की थीम पर आधारित यह पार्क लोगों को स्वच्छता का संदेश देगी. जिसका लोगों पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव भी पड़ेगा. इसके निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च होंगे. विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे आसपास हरियाली बिखरेगी. इसे लोह के ग्रील से बैरिकेडिंग की जाएगी. एक शहर बड़ी और स्थायी मानव बस्ती है, जो विविध सुविधाओं से युक्त होगी एक शहर में आम तौर पर आवास, स्वास्थ्य, परिवहन, भूमि उपयोग और संचार के लिए निर्मित किया गया एक व्यापक सिस्टम होता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से हरित पट्टी, पार्क और हरे-भरे सार्वजनिक स्थलों की व्यवस्था भी शहरों में होती है और ये सब नियोजित तरीके से किया जाता है. स्वास्थ्य के साथ साथ समाज को आनंदित करने और स्वस्थ रखने का भी पार्क एक अच्छा विकल्प होगा पार्क. हरित पट्टियां और हरे-भरे सार्वजनिक स्थल पानी की गुणवत्ता में सुधार करेंगे .बच्चों और परिवारों को प्रकृति से जोड़ने के लिए ये एक सामान्य स्थान के रूप में कार्य करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

