हरलाखी. थाना क्षेत्र अंतर्गत हुर्राही गांव में चोरों ने लाखों रुपये की चोरी ली. घटना बीते शुक्रवार रात की है. पीड़ित गृहस्वामी शोभित राम ने बताया कि चोरों ने आसपास में लगे बल्ब को बंद कर छत से घर में प्रवेश किया. फिर घर में रखे बक्सा निकाल कर बधार में ले जाकर उसमें रखे गहने सहित तकरीबन एक लाख रुपये निकाल लिये. साथ ही पड़ोस के बिकाऊ मंडल के घर से भी करीब एक लाख रुपये की चोरी होने की बात सामने आयी है. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. थानाध्यक्ष जितेंद्र सहनी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

