कल समाहरणालय में एक बजे से शिकायत कर्ता से मिलेंगे प्रेक्षक सह आयुक्त मधुबनी . मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए अहर्ता तिथि एक अगस्त 2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण, 2025 के क्रम में निर्वाचक सूची का प्रारंभिक प्रकाशन एक अगस्त को किया गया है. इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा आम सूचना जारी कर कहा है कि प्रारंभिक प्रारूप प्रकाशन के बाद एक अगस्त से एक सिंतबर 2025 तक दावा-आपत्ति प्राप्त करते हुए 25 सिंतबर 2025 तक इसे निष्पादित किया जाना है. दावा व आपत्ति प्राप्त एवं निष्पादन के क्रम में निर्वाचक सूची प्रेक्षक सह आयुक्त दरभंगा प्रमंडल का जिले में 20 अगस्त को भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है. प्रमंडल आयुक्त के भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार निर्वाचक सूची से संबंधित शिकायतों के लिए प्रेक्षक से मिलने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए मिलने का समय 20 अगस्त को अपराह्न एक बजे तक समाहरणालय में निर्धारित है. आमलोगों को निर्वाचन कार्यालय ने सूचित किया है कि निर्वाचक सूची से संबंधित शिकायतों के लिए प्रेक्षक निर्वाचक सूची सह आयुक्त दरभंगा प्रमंडल से मिलने के इच्छुक व्यक्ति 20 अगस्त के अपराह्न एक बजे से समाहरणालय सभाकक्ष मधुबनी में प्रेक्षक से मिल सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

