मधुबनी. जिले के 2888 प्रारंभिक विद्यालयों में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए खुशी की खबर है. शिक्षा विभाग उन्हें मई महीने के पहले सप्ताह में नयी पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है. विभाग के इस निर्णय से जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में पढ़ने वाले पांच लाख से अधिक बच्चे लाभान्वित होंगे. पाठ्य पुस्तकें कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को स्कूल में ही उपलब्ध कराया जाएगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजकर जरूरी दिशा- निर्देश दिया है. पत्र में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने कहा है कि बिहार राज्य पाठ्य पुस्तक निगम ने जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों को कक्षा एक से आठ की पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करा दी है. अब जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों की जिम्मेवारी है कि पाठ्य पुस्तकें व्यवस्थित ढंग से बच्चों तक पाठ्य पुस्तकें पहुंचे. उन्होंने कहा है कि पाठ्य पुस्तक वितरण के लिए स्कूलों में समारोह आयोजित किया जाए. जिसमें बच्चों के अभिभावकों को भी बुलाया जाए. यह जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम ने कहा है कि विभागीय निर्देशानुसार प्रारंभिक विद्यालयों के बच्चों को शीघ्र पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

