घोघरडीहा. पिरोजगढ़ पंचायत के राम नगर, नोनियारी और कालिकापुर गांवों में इन दिनों बंदरों का आतंक लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है. अचानक झुंड में नजर आने वाले बंदर न सिर्फ खेतों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, बल्कि घरों में घुसकर सामान भी तहस-नहस कर रहे हैं. इन बंदरों से आम को बचाना बड़ी समस्या हो रही है. ग्रामीणों के अनुसार बीते कुछ दिनों से बंदरों का एक बड़ा झुंड इन गांवों में सक्रिय है. छतों पर उधम मचाते हैं. महिलाओं और बच्चों को डराते हैं और कई बार हमला करने की भी कोशिश करते हैं. खेतों और बगीचों में लगे फल और सब्जियों को भी नुकसान पहुंचा रहे. जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि “सुबह और शाम के समय बंदरों का झुंड बड़ी संख्या में आता है. बच्चे डर के मारे बाहर नहीं निकलते. पंचायत के मुखिया बुद्ध प्रकाश ने वन विभाग और प्रखंड प्रशासन से कहा है कि जल्द से जल्द बंदरों को काबू में लाने की व्यवस्था की जाए. मुखिया ने कहा कि यदि समय रहते इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया तो स्थिति और भयावह हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है