घोघरडीहा.
क्षेत्र के बसुआरी गांव वार्ड 6 में शुक्रवार की सुबह डायरिया से एक 10 वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दर्जन भर से अधिक लोग डायरिया से पीड़ित हैं. मृतक बच्ची की पहचान अशोक कुमार सादाय की पुत्री चंदा कुमारी 10 वर्ष बतायी जा रही है. गांव में डायरिया से एक की मौत व कई लोगों के पीड़ित होने की सूचना जब स्वास्थ्य विभाग को मिली. तो गांव में जाकर कैंप लगाया गया. वहीं, चिकित्सक ने बताया कि वर्तमान समय में प्रियंका कुमारी, अशोक सदाय, बादल कुमार, मनी देवी, अरहुल देवी, अंशु कुमारी व रूबी देवी, संध्या कुमारी, सरोज कुमार, कृष्ण कुमार सहित दर्जन भर लोगों का इलाज चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही मेडिकल टीम को उक्त स्थल पर भेज दिया गया है. स्थिति नियंत्रण में है. लेकिन अभी तक डायरिया फैलने के कारण पता नही चला है. दूषित पानी या दूषित भोजन की संभावना अधिक है. सभी प्रभावित महादलित परिवार से आते हैं. जिनमें बच्चे व महिलाएं अधिक है. सभी पीड़ित मरीज का कैंप में इलाज चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है