8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : वाहन की ठोकर से किशोर की गयी जान

अरेर थाना के पौना मोर के पास एसएच-52 पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी.

बेनीपट्टी.

अरेर थाना के पौना मोर के पास एसएच-52 पर शुक्रवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी. उसकी पहचान अरेर पुरवारी टोल के मो. इब्राहिम के पुत्र मो. दिलकश कुमार (13) के रूप में की गयी.

बताया जा रहा है कि मो. दिलकश अपने घर से पौना मोड़ स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज अता करने जा रहा था. इसी दौरान मधुबनी-बेहटा स्टेट हाइवे-52 मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. ठोकर इतनी जोरदार थी कि किशोर सड़क किनारे स्थित एक खेत में गिर गया. गंभीर रूप से जख्मी किशोर करीब आधे घंटे तक उसी स्थान पर खून से लथपथ अवस्था में तड़पता रहा. घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. आधा घंटे के बाद मस्जिद से नमाज अता करने के बाद लोग बाहर निकले तो सभी की नजर सड़क किनारे खेत में मृतावस्था में पड़े किशोर की टोपी पर पड़ी. लोग करीब जाकर उसे देखा. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने घटना की सूचना अरेर थाना पुलिस और मृतक के परिजनों को दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने स्टेट हाइवे 52 सड़क को जाम कर दिया.

इस कारण कुछ ही देर में सड़क के दोनों किनारे में वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. इसकी जानकारी मिलते ही अरेर थानाध्यक्ष नेहा निधि दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं हुए. आक्रोशित भीड़ पीड़ित परिवार को मुआवजा दिये जाने और ठोकर मारने वाले वाहन के साथ चालक को पकड़ने की मांग पर अड़े थे. कुछ देर बाद बेनीपट्टी के थानाध्यक्ष शिव शरण साह और रहिका थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे. तीनों थाना पुलिस के सहयोग से आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने लगे. जिसके बाद लोगों ने थाना पुलिस के आश्वासन पर जाम हटाया. इसके बाद यातायात शुरू हो सका. अरेर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया. मो. दिलकश तीन भाई में सबसे छोटा था. बहन नही थी. मृतक के पिता दिल्ली रहकर मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं. फिलहाल मृतक के पिता दिल्ली में ही हैं. जिन्हें घटना की सूचना दे दी गई है. उधर, घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है. मृतक की मां हसीना खातून सहित अन्य परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel