खजौली.
प्रखंड क्षेत्र के महुआ एकडारा गांव में गुरुवार को अंचल अधिकारी डेजी सिंह, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह एवं जिला पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमित भूखंड पर बने घर व बांस बल्ला को बुलडोजर से तोड़कर हटाया गया. सरकारी जमीन को वर्षों से कुछ लोग अतिक्रमण कर रखा था. सीओ डेजी सिंह, थानाध्यक्ष एवं पुलिस के सहयोग से एक घर को जेसीबी से तोड़कर हटा दिया गया. सीओ डेजी सिंह ने बताया कि अतिक्रमण खाली कराने को लेकर ग्रामीण प्रमोद यादव ने मुकदमा दायर किया था. कोर्ट के फैसले के आलोक में अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. उन्होंने बताया कि गांव के सरकारी गैर मजरुआ आम जमीन को अतिक्रमण कर उस पर जबरन घर बना लिया गया था. जिसे अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है. मौके पर सीओ डेजी सिंह, प्रभारी सीआई आशीष देव कुमार सहित थाना के पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

