12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : टीम ने प्रसव कक्ष व मेटरनिटी वार्ड का किया निरीक्षण

सीएचसी में प्रसव कक्ष व मेटरनिटी वार्ड की गुणवत्ता के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम ने निरीक्षण किया.

मधवापुर.

सीएचसी में प्रसव कक्ष व मेटरनिटी वार्ड की गुणवत्ता के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों की एक टीम ने निरीक्षण किया. निरीक्षी टीम में दरभंगा डिवीजन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक नजमुल होदा, क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक विकास कुमार तथा रीजनल मोनेटरिंग इन्वोलुशन ऑफिसर शेख अतिबुल रहमान शामिल थे. निरीक्षी टीम मुख्य रूप से सीएचसी के प्रसव कक्ष तथा मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण कर उपलब्ध सेवाओं का जायजा लिया.

वहीं, इसके लिए दवा व अन्य जरूरी सभी बिंदुओं का अवलोकन कर सीएचसी प्रभारी डॉ. कामेश्वर महतो को कई जरूरी निर्देश दिये. निरीक्षण कर्त्ता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे लक्ष्य कार्यक्रम के तहत सीएचसी केंद्र समेत सभी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को राष्ट्रीय मानक स्तर प्रदान किया जाना है. जिसके लिए सभी केंद्रों पर प्रसव कक्ष व मेटरनिटी वार्ड में उच्चतम सेवा प्रदान की जानी है. इसके लिए संबंधित सभी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. मौके पर सीएचसी प्रभारी डॉ. कामेश्वर महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel