बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र की रघौली पंचायत स्थित घौस नदी पर व रथौस पंचायत के कमलाबाड़ी एव रथौस गांव के नजदीक पुल निर्माण के लिए बुधवार को सर्वेयर राजेश कुमार की नेतृत्व में इंजीनियर की टीम ने सर्वेक्षण की प्रक्रिया प्रारंभ की. . इस प्रक्रिया को देखकर प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्ज से अधिक पंचायत के लोगों में उम्मीद के साथ खुशी है. देश की आजादी के बाद से ही इस पुल के निर्माण की मांग की जा रही थी. सर्वेयर टीम के लोगों ने बताया कि जल्द ही पुल निर्माण का कार्य भी प्रारंभ होगा. इसको लेकर सरकार से स्वीकृत मिल गई है. इसके टेंडर की प्रक्रिया चल रही है. जुलाई में निर्माण कार्य प्रारंभ होने की संभावना व्यक्त की गई है. विधायक हरीभूषण ठाकुर बचोल ने बताया कि उनके कार्यकाल में 3 सौ करोड़ से अधिक का विकास विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. कहा कि उनके प्रयास से विद्यापति की जन्मस्थली बिस्फी के सौंदर्यकरण विकास के लिए 20 करोड़ रुपये स्वीकृत हुई है. सौंदर्यकरण का काम भी प्रारंभ हो गया है. कहा कि कैबिनेट की बैठक में कमतौल कोठी से औसी जीरोमाइल सड़क की चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी स्वीकृत किया गया है. उसमें लगभग 70 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसका शिलान्यास भी किया जाएगा. रथौस, कमलाबारी, रघौली में घौस नदी पर तीन पुल का निर्माण जल्द ही प्रारंभ होगा. वहीं, खंगरैठा में दो करोड़ 10 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण शुरू होने जा रहा है. भाजपा के जिला प्रवक्ता राजकिशोर मिश्र बुलेट ने बताया कि परसौनी, सिमरी, ईटहर सहीत दर्जनों सड़कों का निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुकी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है