मधुबनी . समृद्धि फाउंडेशन द्वारा मुजफ्फरपुर के जलसा विवाह भवन में वीरांगना सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में बिहार के विभिन्न जिलों से आयी उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने शिक्षा, कला, स्वास्थ्य, रक्तदान, घरेलू व्यवसाय और समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है. कार्यक्रम में 51 महिलाओं को वीरांगना सम्मान से नवाजा गया. इसी कड़ी में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सलहा बेनीपट्टी मधुबनी की प्रधानाध्यापिका व राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित डॉ. मीनाक्षी कुमारी को शिक्षा के साथ बाल विवाह की रोकथाम और महावारी स्वच्छता प्रबंधन पर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वीरांगना सम्मान प्रदान किया गया. डॉ. मीनाक्षी पिछले कई वर्ष से बाल विवाह की रोकथाम, बालिकाओं की शिक्षा, उनकी आत्मनिर्भरता व महावारी स्वच्छता पर काम कर रही है. उनके इस काम को फाउंडेशन ने सराहा और उन्हें सम्मानित किया. उनके अनुभव को साझा कराया गया. समृद्धि फाउंडेशन की संस्थापक डॉ. स्मृति सिंह ने कहा कि फाउंडेशन की स्थापना 3 वर्ष पूर्व हुई थी. तब से लेकर हर साल उन महिलाओं को खोज कर सम्मानित किया जाता है जो अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर समाज में नई दिशा दी है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान चाची के नाम से प्रसिद्ध पद्मश्री राजकुमारी देवी, डॉ. ममता रानी, डॉ. मोनालिसा और जिला परिषद सदस्य और समृद्धि फाउंडेशन की सह संस्थापक भी उपस्थित थे. डॉ. मीनाक्षी ने सम्मानित होने के दौरान कहा कि नारी सशक्तीकरण को नई पहचान दिलाने वाले इस समारोह में न केवल समाज में महिलाओं को मजबूती दी है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

