झंझारपुर.
नगर परिषद स्थित पार्वती लक्ष्मी प्लस टू उच्च विद्यालय के एक शिक्षक की ओर से नौवीं कक्षा की तीन छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने का मामला सामने आया है. शिक्षक के इस कृत्य से अभिभावक उग्र होकर स्कूल पहुंचकर हंगामा किया. शिक्षक के खिलाफ करवाई करने की मांग की. घटना गुरुवार की है. प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ राय ने भी शिक्षक तिलक नारायण महतो द्वारा छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने की पुष्टि की है. प्रधानाध्यापक ने इस मामले में कार्रवाई करने की बात कही है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ओम नाथ गुप्ता ने कहा कि वे निरीक्षण में संतनगर गए थे. उन्हें जानकारी देर से मिली. मामला सत्य हुआ, तो वरीय पदाधिकारी से मंत्रणा कर कार्रवाई की जाएगी.क्या है मामला :
नगर परिषद क्षेत्र स्थित पार्वती लक्ष्मी प्लस टू कन्या उच्च में गुरुवार को शिक्षक तिलक नारायण महतो ने स्कूल की तीन छात्राओं के साथ पहले मारपीट की. छात्राओं ने बताया कि शिक्षक ने उनके साथ अभद्र और अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया. साथ ही गलत हड़कत किया. इसके बाद छात्राएं रोने लगी. एचएम को इसकी सूचना तत्काल दी गयी. पर एचएम ने आरोपी शिक्षक पर कार्रवाई नहीं की. इसके बाद छात्राएं अपने घर पर जाकर परिजन को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद काफी संख्या में लोग पहुंचे और स्कूल पर हंगामा किया. आरोपी शिक्षक और कानूनी करवाई व स्कूल से हटाने की मांग की है..प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरनाथ कुमार राय ने कहा कि शिक्षक को हटाने की मांग की गयी है. वरीय पदाधिकारी को इस मामला से अवगत करा रहे हैं. उनसे जो मार्गदर्शन मिलेगा, उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है