10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : आरके कॉलेज में शिक्षक परिषद की हुई बैठक

आरके कॉलेज मधुबनी के स्मार्ट क्लास रूम में मंगलवार को शिक्षक परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की.

मधुबनी. आरके कॉलेज मधुबनी के स्मार्ट क्लास रूम में मंगलवार को शिक्षक परिषद की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अनिल कुमार मंडल ने की. बैठक में शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने व महाविद्यालय को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक के मानकों के अनुरूप और अधिक सक्षम बनाने पर बल दिया गया. प्रधानाचार्य डॉ. मंडल ने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना शोध गतिविधियों को प्रोत्साहित करना और तकनीकी संसाधनों का समुचित उपयोग करना समय की आवश्यकता है. प्रधानाचार्य ने कहा कि कहा कि विद्यार्थियों की उपस्थिति महाविद्यालय की शैक्षणिक प्रगति का आधार है. उन्होंने जोर देकर कहा कि कक्षा में छात्रों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक शिक्षक को प्रेरक और अनुशासित वातावरण तैयार करना होगा. शिक्षकों को यह दायित्व भी सौंपा कि वे नियमित रूप से विद्यार्थियों से संवाद स्थापित करें. अभिभावकों से भी संपर्क बनाए रखें और नवाचारपूर्ण शिक्षण पद्धतियों के माध्यम से अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं को कक्षाओं की ओर आकर्षित करें. बैठक में निर्णय लिया गया कि सेमेस्टर परीक्षाओं को कदाचार मुक्त एवं पारदर्शी वातावरण में संपन्न कराया जाएगा. साथ ही, छात्र-केंद्रित गतिविधियों ग्रीन कैंपस पहल तथा नवाचार परक शिक्षण पद्धतियों को भी आगे बढ़ाने पर सहमति बनी. बैठक में मुख्य रूप से इग्नू समन्वयक डॉ. शशिभूषण कुमार, डॉ. मरगुब आलम, डीके रॉय, डॉ. विजय कुमार, डॉ. शिव कुमार यादव, डॉ. दीपक त्रिपाठी, डॉ. अवधेश कुमार सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel