10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Madhubani News : हिट एंड रन के शत प्रतिशत मामले में मुआवजा के लिए करें त्वरित कार्रवाई

डीएम सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई.

मधुबनी. डीएम सह जिला सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं विद्यालय परिवहन समिति की बैठक हुई. जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा, हिट एंड रन मामले, सड़क संबंधी कमियों का न्यूनीकरण, सुरक्षित वाहन चालन, घायलों की मदद, दुर्घटना दावा, चिह्नित ब्लैक स्पॉट की विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि दुर्घटना स्थल पर हुई दुर्घटना का विस्तृत आकलन का रिपोर्ट करें, ताकि दुर्घटना में कमी लाने के लिए ठोस प्लान बनाई जा सके. उन्होंने मोटर वाहन अधिनियम अंतर्गत जांच एवं कार्रवाई को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि आमलोगों को जागरूक कर सड़क दुर्घटना को काफी कम किया जा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाने की जरूरत है. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालय के पठन-पाठन में बच्चों के बीच वाद-विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन, पेंटिंग कंपटीशन, विचार गोष्ठी का आयोजन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के प्रति बच्चों को जागरूक करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हिट एंड रन के शत प्रतिशत मामले को पूरी गंभीरता से लेकर मुआवजा के लिए त्वरित कार्रवाई करें. जिलाधिकारी ने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी मामले का आवेदन प्राप्त कर मुआवजा के लिए कार्रवाई करें. जिलाधिकारी ने सड़क अतिक्रमण, सड़क मरम्मत व जाम की समस्या की भी समीक्षा की. उन्होंने नगर निकायों को निर्देश दिया गया कि सड़क अतिक्रमण को लेकर लगातार अभियान चलाया जाए. साथ ही,अवैध पार्किंग, बिना निबंधित वाहन परिचालन, ओवरलोडिंग, निर्धारित रूट से इतर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर जुर्माना व जब्ती की कार्रवाई शुरू कराएं. बैठक जिला परिवहन पदाधिकारी शशि शेखरम, सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी जावेद आलम, तकनीकी विभागों के अभियंता, विद्यालय परिवहन समिति के सदस्य सहित कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel