मधुबनी. जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, पटना की ओर से 14 अगस्त को सदर अस्पताल में सुपर स्पेशलिटी हेल्थ कैंप का आयोजन किया जाएगा. कैंप सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा. विशेष स्वास्थ्य शिविर में ऑन्कोलॉजी (कैंसर रोग विशेषज्ञ), किडनी एवं यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी (हृदय रोग विशेषज्ञ) की टीम मरीजों की जांच और परामर्श देंगे. कैंप का उद्देश्य जिले के लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवा और समय पर रोग पहचान की सुविधा उनके शहर में उपलब्ध हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

