मधुबनी. रीजनल सेकेंडरी स्कूल जीवछ में 10वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धन व संवर्धन कार्यक्रम का आयोजन रविवार को स्कूल के हॉल में किया गया. इस अवसर पर अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त छात्रों को विद्यालय परिवार की ओर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक डाॅ. आरएस पांडेय ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता बच्चों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का संयुक्त परिणाम है. बच्चों ने माध्यमिक परीक्षा में अच्छे अंक लाकर न केवल अपना बल्कि परिवार,समाज व विद्यालय का मान बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि बच्चों ने मोबाइल और अन्य भटकाव से दूर रहकर पढ़ाई की. जिसका नतीजा है कि दर्जनों बच्चों ने उच्च अंक प्राप्त किए हैं. निदेशक श्री पांडेय ने कहा कि बच्चों की इस सफलता में उनके अभिभावकों का भी बड़ा योगदान है. स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज कुमार झा ने कहा कि आने वाले समय में ये बच्चे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने पढ़ाई के रुचि के अनुसार आगे फेकल्टी का चयन करें. किसी के दबाव में विज्ञान,कॉमर्स,या कला संकाय में नाम नहीं लिखायें. अकादमिक निदेशक प्रत्युष परिमल ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारण, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी. कार्यक्रम में शिक्षक हनुमान झा, श्रीपति ठाकुर और रवींद्र झा ने भी बच्चों को कैरियर चयन और भविष्य निर्माण के विभिन्न पहलुओं पर मार्गदर्शन दिया. संवर्धन कार्यक्रम में आये अभिभावकों ने इस अवसर पर स्कूल की सुव्यवस्थित पढ़ाई, अनुशासित वातावरण और समर्पित शिक्षकों की तारीफ की. अभिभावकों में राधा देवी, निभा कुमारी, प्रियंवदा कुमारी, नीकू झा, अर्चना झा, शारदा कुमारी, पंकज कुमार, अल्पना कुमारी, रजनी देवी, रानी देवी, दिनेश यादव, सोनी चौधरी व अन्य ने विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिका व अन्य कर्मियों के स्वभाव, तन्मयता की सराहना की. सफल हुए विद्यार्थियों में शिवानी कुमारी, संस्कृति कुमारी,अंश झा, निवेदिता भारद्वाज, प्रेरणा भारती, अंशु कुमारी,शैल कुमारी, अंगुल भारद्वाज, निहारिका कुमारी, सुष्मिता, सुप्रिया रानी, खुशी, लव, कुश, जाह्वनी, विजय कुमार, ज्योति कुमारी, अभिषेक कर्ण सहित कई सफल अभ्यर्थियों ने अपने गुरुजनों और माता-पिता के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है