झंझारपुर. घोघरडीहा प्रखंड स्वराज विकास संघ, जगतपुर के तत्वावधान में जलवायु परिवर्तन एवं आपदा जोखिम उन्मुखीकरण के लिए जागरूकता कैंप लगाया गया. उत्क्रमित मध्य विद्यालय, सुरियाही के छात्र छात्राओं को मॉक ड्रिल कराकर इससे बचने के उपाय बताते गए. तापमान में वृद्धि के कारण, भीषण गर्मी, लू, बाढ़ सुखाड़, वज्रपात के साथ-साथ बढ़ती जा रही समस्याओं को लेकर मध्य विद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम सुरक्षित शनिवार के तहत बच्चों को प्रशिक्षित किया गया. फोकल प्वाइंट शिक्षक प्रशिक्षक प्रमोद कुमार यादव एवं फोकल प्वाइंट टीचर सीता कुमारी ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के कारण वर्तमान समस्या को तापमान वृद्धि देखने को मिल रही है. विमल कुमार ने लाइफ जैकेट एवं बोतल जैकेट करके बाढ़ से बचने के तरीका बताया. गर्मी व लू से बचने के लिए नींबू, प्याज, सत्तू आदि का सेवन भरपूर करने की सलाह दी. मौके पर विमल कुमार सिंह, मुन्नी कुमारी, उमेश कुमार, पुष्पा कुमारी एवं विद्यालय के शिक्षकाें ने भी भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

