लदनियां . पदमा चौक से करीब तीन सौ मीटर अंदर महुलिया होते हुए लदनियां जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क पर आए दिन जलजमाव की समस्या उत्त्पन्न होने से आमलोगों के साथ साथ छात्र काफी परेशानी झेल रहे हैं. हल्की बारिश से सड़क तालाब में तब्दील हो जाता हैं. छोटे वाहनों का चलना बंद हो जाता हैं. मुखिया सुजीत कुमार पासवान ने बताया कि बार बार जल जमाव की समस्या को अस्थायी तौर पर दूर की जाती हैं लेकिन पुनः इस तरह की समस्या उत्पन्न हो जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

