मधुबनी. मिथिला महोत्सव के दूसरे दिन शुक्रवार को वाटसन उच्च विद्यालय में बने मंच पर क्विज एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में सात विद्यालयों के चार-चार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. क्विज में भाग लेने वाले विद्यालयों में पोल स्टार स्कूल, रीजनल सेकेंडरी स्कूल, शिवगंगा बालिका प्लस टू उच्च विद्यालय, हाई स्कूल बेलाही, वाटसन उच्च विद्यालय, राजकीय कृत उच्च विद्यालय सप्ता शहरी एवं इंडियन पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी शामिल हुए. क्विज में राजकीय कृत मध्य विद्यालय सप्ता शहरी के प्रतिभागी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. उन्हें 95 अंक आया. जबकि दूसरे स्थान पर रीजनल सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागी रहे. जिन्हें 85 अंक आया. प्रथम स्थान प्राप्त राजकीयकृत मध्य विद्यालय शहरी में प्रतिभागियों में प्रीति कुमारी, सौम्या कुमारी, सायन आफरीन एवं रिया कुमारी थी . जबकि द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले रीजनल सेकेंडरी स्कूल के प्रतिभागियों में महिमा झा, स्वाति झा, कार्तिकेय कुमार, एवं आयुष भारद्वाज थे. जुड़ी मेंबरों में एमओ खजौली प्रणव प्रकाश, एमओ कलुआही रवि शंकर प्रसाद, आनंद कुमार झा, नितीश भारद्वाज, अनुज झा, कुमार रंजन शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है